समाजवादी पार्टी की हुई बैठक   

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     आज मोहद्दीपुर उरूवा में अगस्त क्रांति समाजवादी दिशा बाइस में बाइसकिल चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेश यादव ने किया अगस्त क्रांति की प्रपत्रों को पढ़ कर बुद्धिजीवियों में जिला उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी ने पढ़कर सुनाया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीब मजदूर महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरण किया बेरोजगारों को रोजगार के साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया वहीं भाजपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना खत्म कर दिया बेरोजगारी भत्ता खत्म कर रोजगार न देकर बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया सड़कों का हाल बद से बद्तर हाल कर दिया किसानों की खाद की समस्या और बढ़ा दिया जनता में जाकर बुद्धिजीवियों में अगस्त क्रांति प्रपत्रों को पढ़ सुनाने का काम किया गया इस मौके पर चौपाल कार्यक्रम का संचालन राजकुमार प्रजापति ने किया साथ ही शलीम शेख , संतोष तिवारी , रामप्रसाद शर्मा , अवधनारायण यादव , दिनेश यादव , अनिरूद्ध यादव , रामसकल यादव , श्रीनरायण यादव , बजरंगी गुप्ता , दीपक यादव , रोहित यादव , अशोक सोनकर , रमेश वर्मा , हरदेव यादव , राजेश यादव प्रधान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे  |