समाजसेवक राज जगदाळे ने बच्चो के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण 

ठाणे  |   एक तरफ ठाणे एशिया का नंबर एक हॉटस्पॉट बना हुआ हैं वही ठाणे के वागले इस्टेट स्थित साठे नगर में समाजसेवक राज जगदाळे द्वारा बच्चो के साथ मिल कर वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण में उन्होने बच्चो के साथ कई पौधे लगाए और कहा कि हमारे समाज में हर किसी को एक एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि हमें शुद्ध आक्सीजन मिल सके और हमारा आने वाला कल रोग मुक्त हो सके , जगदाळे ने यह भी कहा कि आज बढ़ती गाड़ियों की वजह से प्रदुषण बढ़ रहा है और लगातार पेड़ो को काटा जा रहा है जिससे प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है जिसके वजह से कई बीमारिया फ़ैल रही है |
राज ने इस कोरोना काल में सभी लोगो से एक एक पौधा लगाने की अपील की ताकि पौधा बड़ा होकर एक पुत्र के समान लोगो को छाया और शुद्ध आक्सीजन दे सके ,ताकि हमारा समाज रोग मुक्त और स्वस्थ रह सके इस नेक कार्य में उनके सहयोगी रामआशिष यादव , प्रेम जगदाळे , चंद्रशेखर विश्वकर्मा , ओम चौबे , राज जगदाळे , विशाल यादव , आदित्य यादव , स्वरा जगदाळे , अर्णव जगदाळे इत्यादि लोग शामिल रहे  |