समाजसेविका अनिता लोहार द्वारा लोगो तक पहुंचाया गया राहत सामग्री 

ठाणे |  कोविड-19 कोरोना वायरस की इस महामारी में गरीब व जरूरतमंदों के लिए विश्वकर्मा समाज भी लोगो की मदद करने के लिए आगे आया है जिसमे समाज सेविका श्रीमती अनीता संतोष लोहार अपने स्वयं के खर्चे से बाबूजी राम रोशन लाल लोहार की प्रेरणा से उन्ही के हाथों दिनांक 15 अप्रैल  2020  लगातार अब तक लगभग 242 लोगो को राशन वितरण कर चुकी है जिसमें विश्वकर्मा समाज के 172 व 70 अन्य समाज के लोगों को यह अन्न धान्य लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया गया   |

समाजसेविका अनीता कि इस कार्य को करने के लिए  उनको प्रेरणा व साहस देने वाले  उनके पति  संतोष राम रोशन लाल लोहार है जिसके वजह आज तक यह कार्यक्रम लगातार किया जा सका उसमे इनकी अहम भूमिका रही है ,तो वही राहत सामग्री प्राप्त कर्ताओ ने इस नेक कार्य के लिए समाजसेविका अनीता व उनके पति संतोष लोहार का लोगो ने आभार प्रकट किया ,तो वही समाजसेविका अनिता लोहार द्वारा लोगो में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि इस कोरोना के परिस्थिति में आप घबराए नहीं, डरे नहीं, हर मुसीबत का सामना करने के लिए अपने परिवार के साथ डटकर खड़े रहे ,तभी हम कोरोना जैसी महामारी को हराने में कामयाब हो सकते हैं , सरकार से आपको हर संभव मदद मिलेगी , सरकारों का प्रयास जारी है , इस नेक कार्य को करने के लिए समाजसेविका अनिता लोहार के साथ साथ सोमनाथ संतोष लोहार , गुरु नाथ संतोष लोहार, शिव संतोष लोहार भी मौजूद रहे  |