समाज को गुमराह करने वाले महेंद्र विश्वकर्मा पर हो सकती है एफआईआर दर्ज ?

ठाणे  । विश्वकर्मा समाज के एक संघटन का अपने आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले महेंद्र विश्वकर्मा ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में समाज के लोगो को गुमराह कर अपने संघठन के नाम पर लाखो रूपये ऐठने की चर्चा समाज के लोगो में बड़े जोर शोर में चल रहा है जिससे समाज के लोगो ने काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है कई समाज सेवको ने बताया की महेंद्र विश्वकर्मा उत्तरप्रदेश के लखनऊ से चलने वाले एक संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम करते है लेकिन महेंद्र विश्वकर्मा समाज के लिए उत्तरप्रदेश में कोई काम नहीं किये है लेकिन वो महाराष्ट्र में आकर विश्वकर्मा समाज के लोगो को गलत जानकारी देकर लोगो से अपने संघटन के नाम पर लाखो की धनउगाही किये है |
एक समाजसेवक में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि महेंद्र विश्वकर्मा किसी एक राजनितिक दल के एजेंट के रूप में काम कर रहे है जिसके वजह से वह आने वाले चुनाव में विश्वकर्मा समाज को गुमराह कर किसी एक राजनैतिक दल को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवा सके और उसके बदले में अपनी जेब भर सके , सूत्रों की माने तो कई विश्वकर्मा समाज के संघटन यह मांग करेगी की समाज को गुमराह कर जितना भी पैसा महेंद्र विश्वकर्मा ने उगाही किया है वो समाज हित में इस्तेमाल करे अन्यथा जल्द ही महेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे , अब देखना यह है कि क्या महेंद्र विश्वकर्मा अपने समाज से उगाही किये गए धन को समाज के लोगो को लौटाते है या फिर अन्य समाज के संघटन के लोग महेंद्र विश्वकर्मा के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाते है |