सरकार द्वारा रोका गया बी.आई.एस. स्टाफ नर्स का वेतन

गोरखपुर | कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर की प्रभावी होने की दृष्टिगत कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तथा कोविड में ड्यूटी हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एन.एच. यम की दरों पर मानदेय की आधार पर कोविड वार्डो में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को 25% तथा कोविड जांच लैब हेतु 10% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि पर इन्मेज किए जाने का आदेश सरकार द्वारा मानदेय प्रतिदिन , प्रति शिफ्ट पर वेतन देने का आदेश दिया गया |

लेकिन गोरखपुर जनपद के बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज में बी.आइ.एस स्टाफ नर्स को 3 माह के अंतराल के बाद कोविड मे ब्यूटी करा कर 30/06 /2021 से बिना नोटिस के एवं बिना वेतन दिए सभी मानदेय स्टाफ नर्स एवं कर्मचारी को हटाया जा रहा है बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश कुमार एवं बी.आई.एस. कंपनी के सुपरवाइजर बी.के सिंह का कहना है कि अभी वेतन आने में चार से पांच माह लगेगा सभी स्टाफ नर्सों का कहना है कि सरकार यदि बिना वेतन कोविड के मरीजों का सेवा कराना था तो पहले ही बता देती हम सब हंसते हंसते काम करते एवं मन लगाकर सेवाभाव करते लेकिन धोखा देने की क्या जरूरत थी इस सरकार से विश्वास ही उठ गया है हम सब समाचार के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी को बताना चाहते हैं कि हम पर इतना जुल्म ना करें मेरी समस्याओं को दूर करें रुके हुए वेतन को जल्द से जल्द दिलाने का काम करें यदि वेतन नहीं मिला तो हम सब जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे और गोरखपुर जिला अधिकारी को स्टाफ नर्स एवं कर्मचारी द्वारा ज्ञापन दिया गया , इसमें क्रमशः अश्वनी गुप्ता , रिचर्ड , अमृता याकूब , प्रिया सिंह , पूनम , राकेश , सिद्धार्थ , सपना आदि स्टाफ नर्स उपस्थित रहे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *