सरकार से नाराज सिरफिरे की हरकत

यूक्रेन |   यूक्रेन में मंगलवार को हथियारबंद व्यक्ति ने एक बस को रोककर 20 लोगों को बंधक बना लिया पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के पास हैंड ग्रेनेड भी हो सकते हैं यह घटना राजधानी कीव से करीब 400 किलोमीटर दूर लस्क क्षेत्र की है यह आरोपी सरकारी सिस्टम से नाराज था जिसके चलते आरोपी ने एक बस को रोककर 20 लोगो को बंधक बना लिया है अभी तो पुलिस आरोपी से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जानकारी के अनुसार इसकी पहचान की जा चुकी है आरोपी यूक्रेन के सरकारी सिस्टम की नाकामी से नाराज था उसने कई बार अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी भी दी थी रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर कुछ गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दी हालांकि पुलिस ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेंस्की ने कहा की आरोपी ने मंगलवार की सुबह करीब 9 : 25 बजे बस को अपने कब्जे में ले लिया , गोलियां भी चली हैं और इससे बस को ही नुकसान पहुंचा है हम इस मामले को इस तरह सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान न झेलना पड़े  |