सरकार से लोक कल्याणकारी योजनाओं की अपेक्षा करना बेईमानी :- शैलेंद्र

गोरखपुर | जनहित के मुद्दों पर मंडलायुक्त / अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर मंडल गोरखपुर के कार्यालय पर 13 जुलाई 2021 से चल रहे सत्याग्रह संकल्प के 14 वें दिन सोमवार को तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शर्म का विषय है कि सी.एम. सिटी में तैनात लोकसेवक बेखबर व बेलगाम तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं ऐसे भ्रष्ट लोक सेवकों व वर्तमान सरकार से लोक कल्याणकारी योजनाओं या सुविधाओं की अपेक्षा करना बेईमानी लग रही है अब सवाल उठता है कि आज शासन इस बेलगा व बेखबर रवैया से वाकिफ है या नहीं जो नगर नागरिकों के लिए चिंतन का विषय है क्योंकि जब सरकारें बेखबर होंगी तो जनता व सामाजिक कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार होते रहेंगे परंतु संगठन अपने संवैधानिक शक्तियों के माध्यम से भ्रष्ट व्यवस्था के पोषको को सबक सिखाने में गुरेज नहीं करेगा |

आपको बता दे कि कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि व्यवस्था के भ्रष्ट पोषकों को बिजली विभाग के भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध संगठन के कार्यवाही के परिणाम स्वरुप तत्कालीन अधिशासी अभियंता आर.सी. पांडे , रामधनी लेखाकार , धीरेंद्र चौधरी रोकडिया व नितिन नारायण श्रीवास्तव लिपिक व मनोज कुमार गुप्ता अवर अभियंता को संगठित कारित अपराध के विरुद्ध अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा किए गए दांडित कार्यवाही से सीख लेनी चाहिए अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें क्योंकि संगठन किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है कार्यक्रम के अंत में महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में उपरोक्त परिणाम के लिए संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र का नागरिक अभिनंदन किया गया , जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया और अतिथि के रुप में उपस्थित व्यापार मंडल के नेता सुरेश अग्रहरि ने माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया और कहा कि संगठन द्वारा लंबे प्रयास के बाद भ्रष्टाचारियों को कठोर दंडित कराते हुए जो परिणाम हासिल किया है वह मील का पत्थर साबित हुआ है इस नागरिक अभिनंदन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार जैसे संकीर्ण बीमारी से अपने आप को बचाते हुए उसका विनाश करने के लिए अग्रसर हों तभी स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होगी और उक्त के क्रम में आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव ने कहा कि इस घटनाक्रम से भ्रष्ट लोक सेवकों को अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए अन्यथा संगठन के कोप भाजन का शिकार होने के लिए तैयार रहना चाहिए तथा उक्त के क्रम में आई.टी. सेल आम जनता को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा |

बता दे कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डॉ. पी.एन. भट्ट , संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र , प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा , अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा , प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव , आई.टी. सेल सदस्य धर्मराज यादव , दुर्गेश यादव , दिनेश यादव , वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी , वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर , अनूप कुमार मिश्रा , एडवोकेट स्नेहा मिश्रा , एडवोकेट दीवानी , कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा , विरेन्द्र राय , जिला मंत्री रामचन्दर दूबे , जिला संयोजक राजमंगल गौर , जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत , महानगर अघ्यक्ष संतोष गुप्ता , गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा , सतीश कुशवाहा , अजय , जाहिद अली , मजहर उर्फ लाड़ले , नानू अंसारी , बृजराज सैनी , अमर सिंह , अजय कुमार सिंह , उमाशंकर मझवार , विनोद एडवोकेट कमिश्नर ई बार गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत , दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता , रुपेश शुक्ला , श्याम मद्धेशिया , महेंद्र मोहन तिवारी , सतीश चन्द्र कुशवाहा , राजकुमार यादव और जय बहादुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *