सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज से कोरोनटाइन सेन्टर हटाने का दिया गया ज्ञापन

नौतनवां / महाराजगंज  | सभासद सरदार विक्की सिह और प्रधानाचार्य ने सासद पंकज चौधरी को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज से कोरोनटाइन सेन्टर हटाने का ज्ञापन दिया नौतनवा कस्बे के डाक बगले पर सासद.पंकज चौधरी जनप्रतिनिधो की समस्या सुन रहे थे उनके साथ विधायक महराजगंज और भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ,सासद प्रतिनिधि बब्लू सिह.सहित सैकडो भाजपा नेता थे , सरकार द्वारा नामित सभासद सरदार विक्की सिंह ने घनी आबादी के बीचो-बीच वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कोरटाइन सेंटर को हटाने का मांग पत्र सांसद माननीय पंकज चौधरी जी को सौंपा ।

जिसमें नहर रोड जोकि एकमात्र मुख्य मार्ग जनता के आने जाने के लिए है उसको भी खुलवाने के लिए माननीय सांसद से मांग किया , मांग पत्र में राजू जायसवाल, गणेश जसवाल, शिव कुमार मद्धेशिया हरवंश मणि तिवारी ,रघुवंश मणि तिवारी , मिश्री लाल जी और वार्ड की जनता की हस्ताक्षर है ज्ञापन देकर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज से कोरोनटाइन सेन्टर को तत्काल हटवाने की माग किया गया , सरस्वती शिशु मंदिर इनटर कालेज के प्रधानाचार्य ने भी सासद पंकज चौधरी से कोरोनटाइन सेंटर हटाने की माग पत्र सौपा , धनी आवादी मे कोरोटीन लोगो को रखने से आवागमन बास लगा कर बन्द कर दिया गया लोग साईकिल मोटरसाईकिल से अपने घरो पर जा नही पा रहे है ।

तीन वार्ड के नागरिक काफी आक्रोशीत है स्कुल से तत्काल कोरोनटाइन सेंटर को हटाया नही गया तो इसका परिणाम बहुत भंयकर हो सकता है , बिमारी फैलने का खतरा है लोग दहशद मे है आज सासद पंकज चौधरी ने सभासद बिक्की सिह को आश्वाशन दिये और डीएम महराजगंज से फोन पर बात कर हटाने को कहे  ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट