सवा लाख ठाणेकरों को लगा कोरोना टीका

ठाणे | केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के अनुरुप ठाणे शहर में ठाणे मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है अब तक सवा लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है टीका मनपा स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी लगाए गए हैं इन बातों की जानकारी देते हुए ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार विभिन्न चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा , टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग मे सेवा देनेवालों को टीका लगाया गया है दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया है अब वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही ४५ वर्ष आयु वर्ग वालों को टीका दिया जा रहा है इन बातों की जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि मनपा प्रशासन तंत्र टीकाकरण अभियान में लगा हुआ है |

ठाणे शहर में अब तक सवा लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है जानकारी के अनुसार मनपा स्वास्थ्य केंद्रों में 1,02,884 लोगों को टीका लगाया गया है जबकि निजी अस्पतालों में २१ हजार ९४३ लोगों को लगाया गया है ६० वर्ष आयुवर्ग के 59,892 नागरिकों को 55,118 आरोग्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन कर्मचारी के साथ ही 45 सेे 60 आयु वर्ग वाले 9817 नागरिकों कोरोना टीका लगाया गया है ठाणे शहर स्थित मनपा के ठाणे ग्लोबल इंपॅक्ट हब , छत्रपति शिवाजी महाराज रुग्णालय , पोस्ट कोविड सेंटर , मेंटल हॉस्पिटल , कौसा हॉस्पिटल , हाजुरी , सह्याद्री , आंबेडकर भवन , वाडिया , किसन नगर , रोसा गार्डेनिया , कौसा आरोग्य केंद्र , कोपरी मॅटर्निटी , आतकोनेश्वर आरोग्य केंद्र , आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर , आझाद नगर आरोग्य केंद्र , बाळकूम आरोग्य केंद्र , सी. आर. वाडिया आरोग्य केंद्र , रोसा गार्डेनिया , गांधी नगर , कळवा , किसन नगर , लक्ष्मी चिराग नगर आरोग्य केंद्र ,  लोकमान्य कोरेस आरोग्य केंद्र , माजिवडा आरोग्य केंद्र , मनोरमानगर , मानपाडा , नौपाडा , शीळ आरोग्य केंद्र , शिवाजीनगर आरोग्य केंद्र , उथळसर आरोग्य केंद्र , वर्तकनगर आरोग्य केंद्र , सावरकर नगर आरोग्य केंद्र और आनंदनगर आरोग्य केंद्र , काजूवाडी आरोग्य केंद्र , कौसा , कोरेस , कोपरी आरोग्य केंद्र , आपला दवाखाना और ढोकाळी आरोग्य केंद्रों में कोरोना टीका लगाया जा रहा है इसके साथ ही सिद्धिविनायक रुग्णालय , सफायर , वेदांत हॉस्पिटल , ज्युपिटर हॉस्पिटल , काळसेकर रुग्णालय , प्राइम होरायझन हॉस्पिटल , हायवे हॉस्पिटल , पिनॅकल ऑर्थोकेअर हॉस्पिटल , हायलँड हॉस्पिटल , ईशा नेत्रालय और कौशल्या रुग्णालय जैसे निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *