सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने वितरित किया जरूरतमंदों को भोजन

नौतनवा ( महराजगंज ) कोई भुखा न रह जाए इस संकल्प को आगे बढाते हुए 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन बांटने का क्रम जारी है , एफ समवाय डंडाहेड के ग्राम पंचायत शेख फरेंदा में कोरोना वायरस जैसी आपदा से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों में आज दोपहर का भोजन वितरित किया गया , लोगों को जागरूक करते हुए सहायक उप कमांडेंट जंग बहादुर ने कहा कि इस कोरोना वायरस के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है  दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों को भोजन की कमी होने लगी है ।

इन्हीं प्रमुख उद्देश्य से लोगों में भोजन वितरण किया जा रहा है कि गरीबों का परिवार इस आपदा की वजह से भूखे ना रहे और कोरोना वायरस जैसे विश्वक महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग कर सकें , सहायक उप कमांडेंट जंग बहादुर ने लोगों से अपील किया की लोग घरों पर रहते हुए लाकडाउन का पालन करें और साबुन से हाथों को धोते रहे तथा हमेशा मास्क का प्रयोग करें अगर परिवार में किसी को सर्दी ,खांसी ,बुखार जैसे लक्षण दिखे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर डॉक्टर से परामर्श लें और हमेशा सावधान रहें क्योंकि सावधानी ही कोरोना वायरस का सफल ईलाज हैं , इस मौके पर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक शम्भू नाथ, सहायक उपनिरीक्षक अगम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बनारसी लाल, सहायक उपनिरीक्षक संचार नसीब कुमार, मुख्य आरक्षी असलम खान, मुख्य आरक्षी महोम्मद हुसैन, सामान्य आरक्षी पंकज सिंह, सामान्य आरक्षी जलेंद्र दास, सामान्य आरक्षी सुरेश पाटिल, सामान्य आरक्षी प्रकाश कर्माकर एवं ग्राम प्रतिनिधि श्री राम किशन के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे ।