सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर ll ने जरूरत मंद लोगों को भोजन वितरित किया गया

नौतनवा( महराजगंज) – 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की “एफ” समवाय डंडाहेड द्वारा अपने आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा-बन्धुत्व को आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यक्षेत्र सौनोली में काम करने वाले प्रवासियों, मजदूरों व ट्रक चालक व अन्य जरूरत मंद लोगों को भोजन वितरित किया गया  ,  लोगों को जागरूक करते हुए उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि इस कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है , दिहाड़ी मजदूर,गरीब लोगों, ट्रक चालक को भोजन की कमी होने लगी है , इन्हीं प्रमुख उद्देश्य से लोगों में भोजन वितरण किया जा रहा है ।

गरीबों का परिवार इस आपदा की वजह से भूखे ना रहे। कोरोना वायरस जैसे विश्वक महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग कर सकें , साथ ही प्रवासी मजदूरों को जहाँ हैं वही रहने के लिए प्रेरित किया गया , ग्रामीणों व ट्रक चालको को  खाना वितरीत किया व मास्क का प्रयोग करने की अपील किया गया , ग्रामीणो, प्रवासी मजदूरों व ट्रक चालको  ने SSB के लोककल्याण कारी कार्य की सराहना की , इस मौके पर उप निरीक्षक अभिजीत ऑरियाँ, सहायक उप निरीक्षक हाकम सिंह, सहायक उप निरीक्षक बनारशी लाल,   सहायक उप निरीक्षक संचार नसीब कुमार, मुख्य आरक्षी प्रभुजीत सिंह, आरक्षी सतीश, रमैया राम, चरण जीत, सुरेश पाटिल के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे ।