सांसद अरविंद सावंत के पुतले की चप्पलों से पिटाई

ठाणे ।  शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के विवादास्पद बयान के बाद ठाणे शहर में रहने वाले नेपाली बंधुओं ने उसके खिलाफ सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन किया सावंत के पुतले पर नेपाली समाज के लोगों ने चप्पलों की बारिश के साथ ही उसके पुतले की चप्पल से पिटाई भी की बताया गया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के केयरटेकर चंदन सिंह थापा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी , ठाणे शहर के इंदिरा नगर में नेपाली शिवसेना पदाधिकारियों ने अरविंद सावंत के खिलाफ विरोध का इजहार किया , बड़ी संख्या में एकजुट होकर उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए कहा गया कि उनका बयान हर स्तर पर निंदनीय है सांसद सावंत ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के केयर टेकर चंदन सिंह थापा की तुलना एक नौकर से करके अपने ही निजी स्तर का परिचय दिया है ।

समाज सेवक महेंद्र सोडारी , शिवसेना उप विभाग प्रमुख कृष्णा सिंग सोडारी और शिवसेना शाखा प्रमुख जगन सिंह ने कहा कि सांसद सावंत चंदन सिंह थापा की तुलना जिस स्तर पर की है, वह शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान है , थापा जैसे निष्ठावान केयरटेकर के खिलाफ सावंत ने जो अपशब्दों का उपयोग किया है, वह निंदनीय है सावंत की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ ही वे सार्वजनिक विरोध जताने को विवश हुए हैं उन्होंने बताया कि इंदिरा नगर में सांसद अरविंद सावंत के पुतले की चप्पलों से पिटाई की गई इतना ही नहीं पुतले पर चप्पलों का हार डाला गया ।