सांसद राजन विचारे :- मध्य रेलवे का AC लोकल शुरु 

ठाणे |      भावेश नकाते नामक एक युवा लड़के की मृत्यु मध्य रेलवे लाइन पर भीड़ के कारण 2015 में डोंबिवली में एक दुखद रेल दुर्घटना में हो गई और सुरेश प्रभु के आदेशानुसार मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एस.के. सूद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था और समिति ने 6 दिसंबर , 12 दिसंबर और 18 दिसंबर , 2015 को सांसदों के साथ बैठक की एवं सांसद विचारे ए.सी. लोकल के शुरू करने की मांग करने वाले पहले व्यक्ति थे , तब रेलवे ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और योजना बनाना शुरू किया और पश्चिम रेलवे पर पहला ए.सी. लोकोमोटिव शुरू किया गया जिसके बाद में सांसद विचारे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के महाप्रबंधक से ऐतिहासिक ठाणे रेलवे स्टेशन से एसी स्थानीय सेवा शुरू करने की मांग की जो की 2016 के बाद से भारत में पहला रेलवे स्टेशन है    | आपको बता दे कि ट्रल रेलवे ने हार्बर रूट पर ठाणे से पनवेल के लिए ए.सी. लोकल शुरू की , जिसके बाद मध्य रेलवे ने एक बार फिर कल्याण के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्थानीय शुरुआत की है एवं ठाणे रेलवे स्टेशन से ए.सी. लोकल चलाने का अधिकतम लाभ नागरिकों को मिलेगा , सांसद राजन विचारे ने यह भी कहा है कि वह ठाणे रेलवे स्टेशन पर ठाणे से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  तक ए.सी. लोकल ट्रेन शुरू करने की कोशिश करेंगे , इसी तरह सांसद विचारे ने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए मध्य और पश्चिम रेलवे शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है      |