सांसद राजन विचारे :- मासुंदा तालाब का मार्च में होगा लोकार्पण 

ठाणे |       सांसद राजन विचारे ने आज ठाणे शहर में चल रहे विकास कार्यों का जानकारी लेने के लिए मनपा के संबंधित सभी अधिकारियों के साथ दौरा कर जायजा लिया , जिसकी शुरुआत ठाणे शहर स्थित मासुंदा तालाब से हुई , साथ ही मनपा की ओर से तैयार किये गए एनपीथिएटर के रखरखाव के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया , इसके अलावा दिन में दो बार सफाई और सी.सी.टी.वी. लगवाने के लिए आदेश दिया गया , इसके बाद सांसद विचारे अहिल्यादेवी घाट , शिवाजी महाराज के पुतले के पास हुए कार्यों को भी देखा और पुतले की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रक्षकों के लिए बाहर केबिन बनाने के लिए कहा , साथ ही हर साल बरसात के महीने में तालाब के भर जाने के बाद पानी बाजार पेठ में जाने के कारण व्यापारियों का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है जिसके लिए उन्होंने पुरानी नालियों को तोड़कर बड़े गटर जल्द बनाने के लिए कहा और वाहनों के आवगमन में किसी तरह की रुकावट पैदा न हो इसके लिए यातयात पुलिस निरीक्षक शिरशाट से भी चर्चा की , स्टेशन परिसर के रिक्शा स्टैंड के कार्य को जल्द शुरू करे और कल्याण व मुंबई की ओर के धोखादायक सभी पुलों के नुतानिकरण के लिए निधी से 10 या 15 दिसंबर से शुरुआत करने के लिए रेलवे अधिकारियों से किया था लेकिन अब तक यह कार्य शुरू नही था जिसके लिए इसके संबंधित अधिकारियों को गड़करी रंगायतन के पास बुलाकर पूछताछ करने के बाद सप्ताह भर में कार्य शुरू करने के लिए आश्वासन दिया , इसके बाद उन्होंने ने अपने निधी से कोलाबाड में स्वतंत्रवीर सावरकर मैदान में बन रहे रंगमंच के उद्घाटन में हो रही बाधा को दूर करने के लिए उथल शहर प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त शंकर पाटोले से कहा और इसकी कार्रवाई को कल से शुरुआत करने की बात सहायक आयुक्त ने सांसद विचारे से कहा , इसके बाद स्थानिक नगरसेविका नंदिनी विचारे के प्रभाग में महिला रोजगार के लिए बन रहे प्रशिक्षण केंद्र का कार्य भी तत्काल करने के लिए आदेश दिया और शहीद उद्यान व मखमली तालाब के भी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया , इस अवसर पर मनपा उपायुक्त हेरवाडे , नौपाडा – उथलसर प्रभाग समिति सहायक आयुक्त प्रणाली घुगे , शंकर पाटोले , नगर अभियंता रवींद्र खडताले , उपनगर अभियंता पापलकर , कार्यकारी अभियंता रामकृष्ण कोल्हे , मोहन कलाल स्वच्छता निरीक्षक , वृक्ष प्राधिकरणाचे उद्यान निरिक्षक केदार पाटील , प्रदूषण अधिकारी मनिषा प्रधान , मध्य रेलवे ठाणे स्टेशन के दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे      |