साकार होनी चाहिए दुर्घटनामुक्त ठाणे जिला की अवधारणा

ठाणे | जिले में सड़क हादसों की संख्या कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए साथ ही केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री और जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कपिल पाटिल ने सभी से एक साथ आने और दुर्घटना मुक्त ठाणे जिले के आदर्श वाक्य को साकार करने के लिए काम करने की अपील की , जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आनलाईन टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से हुई , जिसमें पाटिल बोल रहे थे कलेक्टर राजेश नार्वेकर , जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रूपाली सतपुते , ठाणे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवींद्र गायकवाड़ , उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विश्वभान शिंदे , मालिनी पाटिल आदि उपस्थित थे , विधायक गणपत गायकवाड़ , विधायक कुमार अयालानी , कल्याण डोंबिवली मनपा के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी , जिला सर्जन कैलाश पवार , लोक निर्माण विभाग की कार्यकारी अभियंता अनीता परदेशी आदि आनलाइन टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे |

पाटिल ने कहा कि ठाणे जिले में सड़क हादसों को कम करने के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों के कारण हादसों में कमी आ रही है हालांकि ठाणे जिले को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए और अधिक प्रयास करके जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई जानी चाहिए , विश्लेषण करें कि किसी दिए गए महीने में और निश्चित समय पर अधिक दुर्घटनाएँ क्यों होती हैं नियमों के पालन को लेकर नागरिकों में मानसिकता पैदा करना भी आवश्यक है सभी संबंधितों को ब्लैक स्पॉट कम कर ठाणे जिला जीरो टॉलरेंस को कम करने का प्रयास करना चाहिए , नार्वेकर ने कहा कि राज्य के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग ठाणे जिले से होकर गुजरते हैं इस लिहाज से जिला महत्वपूर्ण है पिछले साल जिले ने सड़क सुरक्षा के मामले में बेहतरीन कमी लाने का काम किया है भविष्य में और भी बेहतर काम करना चाहिए , सड़क सुरक्षा के लिए किए गए उपायों को ठीक से लागू किया जाना चाहिए और सड़क हादसों को कम करने के लिए संबंधित विभागों को एक साथ आना चाहिए और सड़कों पर ब्लैक स्पाट कम करने के उपाय करने चाहिए , इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए , इस दौरान विधायक श्गायकवाड़ और अयालानी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में सुझाव दिए , रेजिलिएंट इंडिया ने जिले में ब्लैक स्पॉट खोजने और उनके खिलाफ कदम उठाने पर प्रस्तुति दी , उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिंदे ने बैठक का परिचालन व संचालन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *