साकार होनेे जा रहा है वाल्मिकी समाज का सभागृह

ठाणे | ठाणे शहर के मध्य भाग जवाहरबाग में वाल्मिकी समाज के लिए बननेवाले सभागृह का भूमिपूजन महापौर नरेश ह्मस्के के हाथों किया गया , इस अवसर पर महापौर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभागृह के साकार होने के बाद समाज की हर गतिविधियों के संचालन का यह केंद्र बनेगा , इतना ही नहीं वाल्मिकी समाज के विकास में भी इस सभागृह की अहम भूमिका आनेवाले समय में रहेगी ऐसी वे आशा रखते हैं |

इस अवसर पर महापौर म्हस्के के साथ ही उपमहापौर पल्लवी कदम , स्थानीय नगरसेवक सुधीर कोकाटे , पूर्व नगरसेवक पवन कदम , उपविभागप्रमुख नितिन ढमाले , जगदीश खैरालिया के साथ ही वाल्मिकी विकास संघ के अध्यक्ष रामवीर पारछा , नरेश बोहित , श्याम पारछा , राजपाल मरोठिया , बिरपाल भाल , नरेश भगवाने , अनिल गडीलवा , विजयपाल करोतिया , विनोद भाल , ओमवीर ढकोलिया , सतपाल भगवाने और खारटन रोड परिसर के नागरिक भी उपस्थित थे तथा वाल्मिकी विकास संघ के अध्यक्ष रामवीर पारछा ने बताया कि समागृह के लिए संघ के माध्यम से लगातार मांंग हो रही थी , जिसे आखिरकार मान्य कर लिया गया , सबसे अधिक खुशी की बात है कि स्वयं महापौर नरेश ह्मस्के ने इस सभागृह को साकार करने के लिए अपनी महापौर निधि से निधि उपलब्ध कराई है तथा वाल्मिकी समाज उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त करता है महापौर ह्मस्के ने बताया कि समाजगृह के निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *