सात लाख की आबादी को चाहिए चालू कौसा कोविड सेंटर

मुंब्रा | मुंब्रा परिसर में सात लाख से अधिक की आबादी रहती है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भी यहां के बंद पड़े कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं किया गया है राकांपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महासचिव सय्यद अली अशरफ उर्फ भाई साहेब ने मांग की है कि इस सेंटर को जल्द शुरू किया जाए इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि रमजान महीने में कोरोना टीकाकरण का समय संध्याकाल सात बजे से रात 11 बजे किया जाए इस बात पर महापौर नरेश ह्मस्के तथा मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से लिखित आग्रह किया गया है मुंब्रा के कौसा में इसके पहले ठाणे मनपा की ओर से कौसा स्टेडियम के समीप कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया था , जिसे स्थानीय स्तर पर भारी प्रतिसाद मिला था और कुछ कारणों से इस सेंटर को बंद कर दिया गया था लेकिन एकाएक कोविड प्रसार के कारण इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है उपरोक्त बातों का जिक्र करते हुए सय्यद अली अशरफ उर्फ भाई साहेब ने कौसा स्थित कोविड केयर सेंटर यहां के गरीबों के लिए राहत का सेंटर साबित होगा |

इस समय चिंता की बात है कि ग्लोबल हॉस्पिटल में रोगियों को प्रवेश मिलना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में गरीब रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है बीमार होने की स्थिति में गरीब रोगियों को निजी अस्पताल की शरण में जाना पड़ सकता है जिस कारण वे आर्थिक परेशानी का भी शिकार होंगे , इन बातों का जिक्र उन्होंने अपने निवेदन में किया है इसी के साथ ही सय्यद अली अशरफ ने ठाणे महापौर नरेश ह्मस्के को निवेदन देकर मांग की है कि मुंब्रा – कौसा के लोगों के लिए कौसा स्थित अबुल कलाम आजाद स्टेडियम में कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू है जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को हो रहा है उन्होंने कहा कि १४ अप्रैल को पवित्र रमजान महीना शुरू होने जा रहा है रमजान महीने का समापन १७ मई को होगा , इस अवधि में लोगों को सबेरे और दोपहर में टीका के लिए बाहर जाना संभव नहीं है उन्होंने महापौर नरेश ह्मस्के से आग्रह किया है कि कौसा स्टेडियम में पर्याप्त जगह है मुस्लिम बांधवों की समस्या को देखते हुए आग्रह किया गया है कि कौसा में संध्याकाल सात बजे से लेकर ११ बजे रात तक कोरोना टीकाकरण केंद्रशुरू रखा जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *