सादगी से ठाणेकर मनाए होलिकोत्सव

ठाणे | महाराष्ट्र में उत्साह के साथ मनाए जानेवालो होलिकोत्सव को लेकर ठाणे में कोरोना के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है इस स्थिति को देखते हुए ठाणे महापौर नरेश ह्मस्के तथा मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे इस बार सादगी से होली उत्सव मनाएं साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना की गई तो आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे |

विदित हो कि आगामी २९ मार्च को होली उत्सव का आयोजन होने जा रहा है लेकिन उसके पहले ही कोरोना रोग का तेजी से प्रसार हो रहा है इस स्थिति को देखते हुए ठाणे महापौर म्हस्के तथा मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे होली उत्सव सादगी से मनाए , इस बीच राज्य सरकार ने होली को लेकर निर्देश दिया है जिसमें कहा गया है कि होली में दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए साथ ही भीड़ जमा होकर होली के दौरान गंदगी न फेके , साथ ही रंगोत्सव के दौरान भीड़़ जमा न हो और इससे कोरोना रोग का प्रसार अन्य लोगों में भी हो सकता है इस संभावना को देखते हुए ठाणेकरों को उक्त सलाह दी गई है साथ ही कहा गया है कि दि राज्य सरकार के निर्देश का किसी ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |