सामाजिक एकजुटता का विश्वकर्मा महासभा ने चलाया अभियान 

चंदौली |       सामाजिक आर्थिक विकास एवं राजनैतिक भागीदारी हेतु ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा देशभर में गांव गांव जाएंगे समाज को जगायेंगे नारे के साथ सम्मेलन संगोष्ठी व चौपाल के माध्यम से समाज को संगठित करने का महा अभियान चला रहा है इसी क्रम में आज चंदौली जनपद के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विसुंधरी गांव में सामाजिक एकजुटता एवं स्वाभिमान संगोष्ठी संपन्न हुई , इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई एकजुटता के बिना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में समाज के लोग सर्वाधिक उपेक्षित , शोषित , उत्पीड़ित और अपने अधिकारों से वंचित हैं उन्होंने प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शिल्पकला बोर्ड की स्थापना एवं विश्वकर्मा पूजा पर्व का राजपत्रित अवकाश घोषित न करके सरकार इस समाज के साथ घोर अन्याय कर रही है उन्होंने सरकार से मांग किया कि शिल्प कला बोर्ड कि स्थापना के साथ ही विश्वकर्मा पूजा पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय , इस अवसर पर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन हस्तशिल्प विकास विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला हस्तशिल्प पहचान पत्र विसुंधरी , जमुनीपुर , दिघवट , तुलसी आश्रम , धनउर आदि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों से वितरित किया गया , अध्यक्षता राधेश्याम विश्वकर्मा , संचालन दीनदयाल विश्वकर्मा ने किया , विचार व्यक्त करने वालेे लोगों में प्रमुख रूप से चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा , मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा , जिला उपाध्यक्ष वाराणसी सुरेश विश्वकर्मा , गजानन विश्वकर्मा , कमलेश विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , राम नरेश विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा आदि लोग थे    |