सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा एकनाथ शिंदे का जन्मदिन 

ठाणे |       मंगलवार 9 फरवरी को राज्य के नगरविकासमंत्री व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे का जन्मदिन हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी विविध समाजोपयोगी कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा और महापौर नरेश म्हस्के के नेतृत्व में ठाणे जिला विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें एम्बुलेंस वितरण , स्वास्थ्य शिविर , छोटे बच्चों को क्रिकेट किट का वितरण जैसे तमाम कार्यक्रमों का समावेश है पिछले वर्ष पूरी दुनिया पर कोरोना का साया था उस संकटकाल में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के घर धान्य व दवा का वितरण किया गया और घर – घर अनाज के किट , एम्बुलेंस आदि का वितरण किया गया , स्वयं पालक मंत्री शिंदे प्रतिदिन विभिन्न अस्पतालों तथा क्वारंटाइन केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्था की समीक्षा करते थे तथा वहाँ होने वाली समस्याओं को तत्काल दूर करते थे         |

दवा , सॅनिटायझर , डिसइन्फेक्टंट , रेमडिसिविर , व्हेंटिलेटर , आय.सी.यू. अन्य सुविधा लोगों के उपचार के लिए कम ना पड़े इसका भी पूरा ध्यान रखते थे , साथ ही क्वारंटाइन केंद्र में शिंदे द्वारा लोगों को अंडे , फल , ताजा नाश्ता अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी , अनेक अस्पतालों में शिंदे स्वतः पीपीई किट पहनकर रोगियों को मिलने जाते थे तथा रोगियों और डॉक्टरों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाते थे , मंत्री शिंदे के नेतृत्व में मुंबई , ठाणे , नवी मुंबई , कल्याण , डोंबिवली , मीरा रोड , भाईंदर व अन्य सभी ठिकानों पर कम समय में कोविड अस्पताल बनाया गया , महापौर म्हस्के ने बताया कि इस कोरोना के समय में शिंदे के जन्मदिन सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना के साथ मनाने का निर्णय शिवसेना विभाग द्वारा लिया गया है उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत समाजकरण व 20 प्रतिशत राजकरण करती है यह शिवसेना मंत्र है यह पूर्व शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे ने हम सभी को दिया था , जिस पर आज भी ठाणे के शिवसैनिक चल रहे हैं     |