सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण 

पटना |      बिहार में कई दिनों से तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण ठंड पड़ने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है इसको लेकर सामाजिक संस्था शिवी फांउडेशन द्वारा राजधानी पटना के पटना साहिब , सैदपुर और कुमहरार इलाकों के स्लम एरिया के जरूरतमंद , बुर्जुग और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया , मधु मंजरी लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करती आ रही हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने बताया कि गरीब तबके के लोगों को मदद करने में उन्हें बेहद खुशी मिलती है छपरा के इंजीनियर विजय राज ने भी सहयोग किया है उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्‍यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है यदि अन्‍य लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आए तो गरीबों का दुख कम होगा , मधु मंजरी ने कहा कि असहाय परिवार जो ठंड में गर्म कपड़े के लिए परेशान हैं उनको चिह्नित कर मदद करने की आवश्यकता है शिवी फाउंडेशन ऐसे लोगों की पहचान करा रहा है जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है गरीब , असहाय लोगों को कंबल घर पर पहुंचाया जाएगा , उन्होंने कहा कि हाल के दो – चार दिनों से बढ़े ठंड को देखते हुए शिवी फाउंडेशन कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी कर रही है इस बीच कंबल प्राप्त करने के बाद कई दिनों से ठंड के प्रकोप से सिकुड़ रहे सैकड़ों बेसहारा लोगो ने राहत की सांस ली है इस अवसर पर मधु मंजरी के अलावा आशीष , अभिषेक समेत कई लोग उपस्थित थे          |