सावधान कही आप अंडे के साथ बाल तो नही खा रहे है ?


ठाणे । ठाणे के चेकनाका स्थित शिवराज फाइन अंड डाईन होटल में यह मामला प्रकाश में आया है जिसमे ग्राहक को अंडे में बाल खाने को दिया गया है ग्राहक के शिकायत करने के बाद होटल के पदाधिकारी राजू पुजारी द्वारा मामले को निपटाने की पूरी कोशिश की गई ऐसा आरोप ग्राहक द्वारा लगाया गया है , ज्ञात हो कि ग्राहक द्वारा इस मामले की शिकायत अपने ट्विटर हैंडल द्वारा किया गया है , जिसमे सरकार और संबंधित विभाग द्वारा शिवराज फाइन अंड डाईन होटल पर कार्यवाही की मांग की है ।

बता दे कि जब ग्राहक द्वारा इस मामले की शिकायत होटल के पदाधिकारी द्वारा किया गया तो बाल मिले अंडे का बिल ग्राहक द्वारा नही लिया गया ताकि इस मामले को दबाया जा सके , ग्राहक ने बताया कि उसके पूछे जाने पर होटल के मालिक का नाम सुधाकर शेट्टी बताया गया और होटल के पदाधिकारी द्वारा इस मामले को रफा दफा करने की बात की गई तो वही ग्राहक ने होटल के बाथरूम को लेकर भी सवाल उठाया है की शौचालय की साफ सफाई के लिए भारत सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन इस होटल में शौचालय की हालत भी काफी खराब देखने को मिला , लेकिन सवाल यह है की येसे होटलों की जांच प्रशासन क्यों नहीं करती है और येसे बार और रेस्टोरेंट पर लगाम क्यों नहीं लगाती है ।

सूत्रों की माने तो येसे बार अंड रेस्टोरेंट के मालिक स्थानीय प्रशासन को मोटी मिठाई खिलाते है जिसके वजह से शासन और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम कानून की धज्जियां येसे बार और रेस्टोरेंट के मालिक खुलेआम उड़ाते है , अब देखना यह है कि शिवराज बार अंड रेस्टोरेंट पर शासन और प्रशासन कोई कार्यवाही करती है या फिर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस होटल को बिना कुछ कार्यवाही किए खुलेआम छोड़ देती है ।