सावरकर का अपमान मनसे सिखाएंगी सबक

 मनसे प्रवक्ता  देशपांडे की चेतावनी 

 ठाणे । कांग्रेस को अपनी करतूतों का फल भोगना ही पड़ेगा जिस तरह यह पार्टी रसातल में जा रही है इसके शीर्ष नेता भी कोई सबक नहीं ले रहे हैं खासकर हमारे देश के राष्ट्र नायकों के खिलाफ जो अभियान कांग्रेस ने चला रखी है उसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसी चेतावनी मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने दी कांग्रेस बार-बार स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान कर रही है जिससे अब मनसे भी आगबबूला हो गई है मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र के सैनिक कल पूरे राज्य से शेगांव पहुंचेंगे और स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान करने वालों को ऐसी भाषा में सबक सिखाएंगे ताकि उन्हें करारा ठोकर लग सके राहुल गांधी ने सावरकर के बारे में अपमानजनक बयान यात्रा के दौरान दिया है मनसे ने राहुल गांधी के इस बयान की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है इसका करारा जवाब दिया जाएगा जिसे लेकर गुरुवार को मनसे के ठाणे केंद्रीय कार्यालय पर इसका पुरजोर विरोध किया गया।

इस मौके पर मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे, मनसे ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव, पूर्व पार्षद संतोष धुरी, ठाणे शहर अध्यक्ष रवींद्र मोरे सहित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, महाराष्ट्र सैनिक, मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों ने नारेबाजी की और राहुल गांधी की निंदा की मनसे नेताओं ने कहा कि कॉन्ग्रेस जिस तरह हमारे राष्ट्रीय वीरों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रही है, उसे कदापि सहन करने योग्य नहीं माना जा सकता मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि देश में कांग्रेस की ताकत क्या है अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस जो स्टंटबाजी कर रही है उसका दुष्परिणाम उन्हें भुगतना होगा भले ही वे 30 हजार हों, हम 300 काफी हैं अब हम पप्पू की पप्पूगिरी को गिराने के लिए साथ-साथ शेगांव जा रहे हैं और देशपांडे ने विश्वास जताया कि हम पप्पू की पप्पूगिरी को जरूर गिराएंगे , लेकिन शिवसेना राहुल गांधी की बात का विरोध नहीं कर रही है क्या वे सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करेंगे ? देशपांडे ने यह सवाल उठाते हुए दोहराया कि अगर महापुरुषों का इस तरह अपमान होता है तो हम उस व्यक्ति को सबक सिखाए बिना नहीं रह सकते हैं ।