सावरकर पर ‘अपमानजनक ‘ टिप्पणी राहुल गांधी के खिलाफ एनसी दर्ज


ठाणे ।  ठाणे शहर के थाने नगर पुलिस स्टेशन में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है विदित हो कि मानहानि का यह मामला वीर सावरकर से जुड़ा हुआ है गांधी ने वीर सावरकर से संबंधित विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसको लेकर पूरे महाराष्ट्र में विरोध आंदोलन और प्रदर्शन का सिलसिला जारी है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की कार्यकर्ता वंदना डोंगरे ने ठाणे नगर पुलिस में एनसी ( अदखलपात्र ) दर्ज कराई है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांधी ने सावरकर के खिलाफ अपने अपमानजनक बयानों से नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 500 ( मानहानि ) और 501 ( मानहानिकारक चीज छापने या उकेरने ) के तहत मामला दर्ज किया गया है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है उन्होंने गुरुवार को अकोला जिले के वाडेगांव में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि सावरकर ने ब्रिटिश शासकों की मदद की और डर की वजह से दया याचिका लिखी तथा इस तरह उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अन्य नेताओं के साथ विश्वासघात किया इससे दो दिन पहले, गांधी ने अपनी यात्रा के तहत वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित किया था और इसमें उन्होंने सावरकर को भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) का प्रतीक बताया था , कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा था   |

 वह ( सावरकर ) अंडमान में दो – तीन साल जेल में रहे उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाले गुट बालासाहेब की शिवसेना ने टिप्पणी को लेकर गांधी की आलोचना की है इन दलों के कार्यकर्ता उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ठाणे शहर में भी राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ठाणे जिले में पहले से ही मानहानि के एक और मामले का सामना कर रहे हैं वर्ष 2014 में, आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने ठाणे के भिवंडी शहर में गांधी का भाषण सुनने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था जहां कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है जिसके बाद 2018 में, अदालत ने मामले में गांधी के खिलाफ आरोप तय किए थे अब एक बार फिर राहुल गांधी के विवादास्पद बयान और टिप्पणी के खिलाफ मानहानि के मामले पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए हैं ।