सीईओ के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने किया ग्राम पंचायत का दौरा

ठाणे |      ठाणे जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 13 ग्राम पंचायतों को मेरे वसुंधरा अभियान के लिए चुना गया है इस अभियान के प्रभावशाली कार्यों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगडे ने जिला स्तरीय अधिकारियों व समूह विकास अधिकारियों को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया है जो अभिभावक के रूप में कार्य करेंगे , वहीं संबंधित अधिकारियों ने कटाई , करिवली , खोनी , वासिंद , रहल , भिवंडी , कोन , म्हाराल आदि ग्राम पंचायतों का दौरा किया और जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों के साथ बातचीत की और अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए उन्हें निर्देशित किया , बाकी अधिकारी भी गांवों का दौरा कर इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं    |

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रूपाली सातपुते , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिंक्य पवार वासिंद ग्राम पंचायत , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत रहल ग्राम पंचायत , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल व स्वच्छता छाया देवी शिल्ड , शेलार ग्राम पंचायत , जिला कार्यक्रम के नियंत्रण में अधिकारी महिला एवं बाल विकास संतोष भोसले , कताई ग्राम पंचायत , कार्यकारी अभियंता निर्माण नितिन पालवे , खोनी ग्राम पंचायत , कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जल आपूर्ति एच.एल. भसमे , असंगांव ग्राम पंचायत , कृषि विकास अधिकारी श्रीधर काले , कारिवली ग्राम पंचायत , कल्याण समूह विकास अधिकारी श्वेता पालवे , म्हाराल ग्राम पंचायत , अंबरनाथ समूह विकास अधिकारी शीतल कदम , वांगानी ग्राम पंचायत , भिवंडी समूह विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपड़े , कलहर ग्राम पंचायत शाहपुर सुशांत पाटिल , मोखवने ग्राम पंचायत , सहायक समूह विकास अधिकारी भिवंडी अविनाश मोहिते , कोन ग्राम पंचायत , सहायक समूह विकास अधिकारी हनमंतराव डोडके , पिंपलघर आदि को ग्राम पंचायत की संरक्षकता के लिए जिम्मेदारी दी गई है      |