सी.एम. के कार्यकाल में गोरखपुर सहित पूर्वांचल में विकास की गति तेज :- ध्रुवचंद

महाराजगंज | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ योगी आदित्यनाथ ने लिया उसके बाद से गोरखपुर और आसपास एवं पिछड़े पूर्वांचल के जिलों में विकास की शुरूआत हो गई और चार वर्ष पुरे होने पर विकास ही विकास दिखाई दे रहा है कोई सपने में भी नहीं सोचा होगा कि चार साल में इतना चौतरफा विकास होगा जो दिखाई दे रहा है कारण उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ विभागों में तो मुख्यमंत्री के क्षेत्र में विकास होना ही स्वाभाविक है किंतु केंद्र सरकार के अधिनस्थ कई बड़ी योजनाओं को योगी द्वारा प्रदेश मे लाना विकास को गति देना अपने आप में अद्वितीय है |

सड़क का जाल दिखाई दे रहा है कोरोना संक्रमण के समय गोरखपुर एवं आसपास में कोरोना वायरस ना के बराबर होना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है एम्स का तेजी से निर्माण होना भी महत्वपूर्ण है गोरखपुर में चिड़ियाघर , रामगढ़ ताल का सुंदरीकरण युवा नौका विहार भी एक उपलब्धि है गोरखपुर में खाद कारखाने को चालू कराने के लिए दशकों वर्षो से प्रयत्नशील थे जो इनके मुख्यमंत्री काल मे पूरा होने जा रहा है यह सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे , गोरखपुर शहर में मेट्रो निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट भी स्वीकृति कर दिया गोरखपुर के लिए महत्वपूर्ण योजना है पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देना भी महत्वपूर्ण कदम है उक्त ब्यान अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने महासभा के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव संगठन युवा आशीष जायसवाल उर्फ सोनू व प्रदेश वरिष्ठ सचिव अमित जायसवाल वार्ता के दौरान कही |

ध्रुवचंद जायसवाल ने कहा कि अपराधियों की कोई जात नहीं होती है इन्हें शासन में बैठे कुछ लोग एवं प्रशासनिक अधिकारियों में भी कुछ लोग इनका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हुए दिखाई भी दे जाते हैं किंतु इतने प्रभावशाली लोग होते हैं कि इन पर कार्रवाई होना असंभव सा दिखाई देता है उसका उदाहरण उत्तर प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है |

एक बड़ा अपराधी अपने ही समाज के अधिकारियों की हत्या कर देता है अपराधी किस्म के लोग सत्ता मे बैठे हैं अपने ही स्वजाति बंधुओं की सम्पत्ति हड़प लेते हैं एवं जान – माल का भी नुक्सान पहुंचाने से नहीं डरते हैं अपराधियों की कोई पार्टी भी नहीं होती है अधिकांश सत्ता के साथ रहते है इसके विरुद्ध कार्रवाई करना भी योगी का एक साहसी कदम दिखाई दिया और अपराधी किसी भी पार्टी से संबंधित हो उन पर भी कार्रवाई करके एक सराहनीय कदम उठाया है अपराधियों से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित होता है तो वह बड़े व्यापारी , नामी डॉक्टर्स , बड़े ठेकेदार , प्रतिष्ठित नागरिक , निर्भीक पत्रकार एवं निर्भीक नेता हैं योगी सरकार द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने से लोगों को राहत महसूस हो रही है लेकिन छुटपुट घटनाओं पर बलात्कार जैसे अपराध पर अंकुश लगाने एवं कड़े कदम उठाने की जरूरत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *