सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट की अनोखी सेवा का संकल्प

मुंबई |       सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. शीला अखिलेश यादव‌ का एक कदम उन नागरिकों के लिए जो बिना देखे स्वावलंबी होने का सपना देखते हैं अपना दूसरा कदम आगे बढ़ाते हुए भूतपूर्व विधायक श्यामनारायन यादव की नातिन डॉ. प्रियंका मंदीप यादव‌ (अटलांटा अमेरिका) ने इस सपने को साकार करने हेतु बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की है इस धनराशि से खाद्य सामग्री और दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तु खरीदकर एम. एन. बी. के बच्चों को दिया जाएगा , जिसे सेल्समैन‌ के रूप में होलसेल भाव में बेचकर बच्चे उसका पूरा मुनाफा वेतन‌ के रूप में प्राप्त कर सकेंगे , प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ. शीला यादव ने‌ जोगेश्वरी पश्चिम के रहिवासियों से निवेदन किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम चार से छह बजे तक डॉ. रवि यादव‌ के दवाखाना फेंकू यादव चाल , बांदीवली हिल रोड , यादव‌ नगर में उपस्थित रहकर दिव्यांग बच्चों‌ के सपने को साकार करें , अध्यक्षा द्वारा यादव नगर के जरूरत मंद रहिवासियों को नि:शुल्क दवा वितरित की जाएगी साथ ही मूक पशु पक्षी और प्राणियों के भोजन हेतु कुछ सामग्री रखी जाएगी गौरतलब हो मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद संजय निरूपम उपस्थित रहेंगे           |