सुधीर त्रिपाठी के प्रयास पर कस्टम एजेंटों का हड़ताल समाप्त पुराने परिचय पत्र पर कर सकेंगे नेपाल में एंट्री

सोनौली / महाराजगंज  |   भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित न०पं०सोनौली के भारतीय कस्टम एजेंटों द्वारा हड़ताल किया गया था कस्टम एजेंटों का कहना था कि नेपाल भंसार द्वारा हम लोगों को अपनी गाड़ी पास करने हेतु नेपाल जाने से रोका जा रहा जिससे हम लोगों को काफी कठिनाई हो रही है , आदर्श न०पं० सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कस्टम एजेंटों का समर्थन करने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि हर हाल में आप लोग की मदद करने का कार्य करूँगा जिसके लिए सुधीर त्रिपाठी नेपाल भंसार के चीफ के आमंत्रण पर क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव,चौकी इंचार्ज सोनौली अशोक कुमार एवं कस्टम के एजेंटों के साथ नेपाल भंसार कार्यालय पहुचें और नेपाल भंसार के चीफ कमल कुमार भट्टराई से वार्ता किया ।

इस दौरान सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय कस्टम एजेंटों को नेपाल भंसार में कोरोना के बहाने एक साजिश के तहत रोका जा रहा है उन्होंने यह भी कहां की मालवाहक ट्रकों के चालको को कोरोना वाला कह कर प्रताड़ित किया जा रहा है यहां तक कि ट्रक से उतरकर उन्हें पानी पीने भी नहीं दिया जा रहा है , सुधीर त्रिपाठी के बातों को गंभीरता से सुनने के बाद भैरहवां कस्टम चीफ ने कहा कि भारतीय कस्टम एजेंटो या ट्रक चालकों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होगा उन्होंने यह भी कहा कि कस्टम एजेंट अपने पुराने परिचय पत्र पर ही नेपाल कस्टम भंसार में प्रवेश कर अपना कार्य कर सकेंगे इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी ने कहां कि भैरहवां विधायक मा०संतोष पाण्डेय ने ट्रान्सपोटरो की इस लड़ाई में मेरा सहयोग किया इसके लिए धन्यवाद  |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट