सैकड़ों लोगों ने लिया नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ

ठाणे | राकांपा की ओर से ठाणे शहर के गांधीनगर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , शिविर का शुभारंभ राकांपा शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के हाथों किया गया , इस शिविर का लाभ सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने लिया और राकांपा उपाध्यक्ष रचना वैद्य ने इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब के सहयोग से गांधीनगर में किया , आंखों से संबंधित कई तरह की बीमारियों की जांच पड़ताल लोगों ने शिविर के दौरान करवाई तथा मोतियाबिंद की निशुल्क सर्जरी और जांच – पड़ताल आदि भी की गई |

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राकंपा उपाध्यक्ष रचना वैद्य ने कहा कि गांधीनगर पूरी तरह से झोपड़पट्टी इलाका है जहां बहुत अधिक आबादी जरूरतमंद लोगों की है और अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए ही निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था , शिविर के दौरान राकांपा के वरिष्ठ पदाधिकारी  महासचिव प्रभाकर सावंत , प्रभाकर सिंह , हिंदी भाषा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष , रवींद्र पलव , नितिन पाटिल , परिवहन समिति के सदस्य , कैलास हवले , सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख समीर पेंधारे , ब्लॉक अध्यक्ष कौस्तुभ धूमल , वीरू कांबले , विक्रांत चव्हाण , सुभाष आगरा , रामचंद्र सकपाल उपस्थित थे , निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में रचना वैद्य के साथ राजनाथ सिंह , साहेब राजभर , नीलेश यादव , गौतम मोरे , रामप्रीत राजभर , सोमनाथ दाभाड़े , किशोर डोंगरे , सुनील वर्मा और रामचंद्र सकपाल ने अहम भूमिका निभाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *