सोनू सूद को मिला यू.एन. डेवलपमेंट प्रोग्राम का स्पेशल एसडीजी ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड

मुंबई |       कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने , विदेश में फंसे छात्रों को वापस लाने , बच्चों को मुफ्त इलाज और शिक्षा मुहैया करवाने वाले एक्टर सोनू सूद को बड़े खिताब से सम्मानित किया गया है आपको बता दे कि सोनू को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम ( यू.एन.डी.पी. )  के एस.डी.जी. स्पेशल ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है बता दे कि सोनू को यह अवॉर्ड भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को एक वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया और यह अवार्ड सोनू के अलावा हॉलीवुड सेलेब्रिटी एंजेलिना जोली , लिओनार्दो डिकैप्रियो , एम्मा वॉटसन , लियाम नीसन , केट ब्लैंचेट , एंटोनियो बैंड्रास , निकोल किडमैन , प्रियंका चोपड़ा और ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम को यूनाइटेड नेशंस की दूसरी संस्थाओं द्वारा दिया जा चुका है

सोनू सूद ने यह अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह एक खास सम्मान है यू.एन. द्वारा पहचान मिलना बहुत खास है मैंने बिना उम्मीद के अपने देशवासियों के लिए वो कुछ किया , जो मैं कर सकता था इसे पहचान मिलना और उसका सम्मान होना खास है मैं यू.एन.डी.पी. के उन प्रयासों का समर्थन करता हूं जिसके तहत वह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल – 2030 को हासिल करना चाहते हैं और पूरी धरती और मानवता को इन लक्ष्यों के पूरा होने से फायदा होगा जानकारी के मुताबिक सोनू को इसके अलावा हैदराबाद में एक्टर प्रकाश राज ने भी सम्मानित किया , सोनू को फिल्म एल्लुदु एउद्रस के सेट पर शॉल से सम्मानित किया और सोनू इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं प्रकाश ने कहा कि सोनू ने जो भी किया उसके मायने बहुत ज्यादा हैं सोनू के को – एक्टर ब्रह्माजी ने इस सम्मान का एक फोटो भी ट्वीट किया   |