सोनौली एसएसबी के डीआईजी ने बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री बांटा

सोनौली |  इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी लॉक डाउन में नागरिकों के सेहत का भी हिफाजत कर रही है  अपने समाजिक सरोकार को निभाते हुए इन दिनों एसएसबी जवान सीमावर्ती क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण के साथ राहत बचाव व गांवों को सेनेटाइज भी कर रहे हैं , गुरुवार को एसएसबी के डीआईजी मंजीत सिंह ने सीमा चौकी ठूठीबारी व पथलाहवा क्षेत्र का निरीक्षण किया , क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीणों में खाद्य सामग्री वितरित किया , लोगों को कोरोना से बचाव का उपाय बताया , आरोग्य सेतु एप किय डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया ,  इस मौके पर मनोज कुमार सिंह कमांडेंट, 22 वी वाहिनी, संजय पांडे द्वितीय कमान अधिकारी, मुनेष कुमार, सहायक कमांडेंट मौजूद रहे ।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व देशव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र की जनता के लिए राशन, खाद्य सामग्री वितरण के साथ-साथ संक्रामक दवाओं का छिड़काव करा रही है , साथ ही साथ सीमावर्ती जनता को आरोग्य सेतु मोबाइल एप्स वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है , गुरुवार को एसएसबी के उप-महानिरीक्षक क्षेत्र मुख्यालय गोरखपुर मंजीत सिंह ने सीमा चौकी ठूठीबारी व पथलहवा के भ्रमण के दौरान क्षेत्र के गांवों के जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण किया , लोगों को सरकार के दिशानिर्देश से अवगत कराया , कोरोना वायरस संक्रमण से बचने, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप्स की महत्ता , लॉक डाउन के अनिवार्य रूप से पालन करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया ।

सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट