सोनौली बार्डर पर 435 नेपाली नागरिक फिर गये अपने देश 

सोनौली / महाराजगंज  |   भारत नेपाल सीमा पर लाक डाउन के दौरान क्वारंटाइन सेंटर नौतनवा और सोनौली में रखे गये करीब 435 नेपाली नागरिको को महाराजगंज के प्रशासन द्वारा आज उन्हें उनके देश नेपाल के लिए प्रशासन को सुपुर्द कर दिए है , सभी नेपाली नागरिक अपने देश मे पहुंचकर काफी खुश दिखे है , नौतनवा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, वाइट हाउस और सोनौली रोडवेज डिपो में ठहरे कुल 435 नेपाली नागरिकों को आज भारत से नेपाल भेज दिया गया , इनमें से कुछ लोग कई हफ्तों से क्वारंटाइन किए गए थे |
सीमा पर सभी नेपाली नागरिकों की पहले स्वास्थ्य की जांच की गयी उसके बाद उन्हें नेपाल में जाने का अनुमति दिया गया  ,  इस संबंध में उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में आदेश का अनुपालन कराते हुए नेपाली नागरिकों को उनके देश भेजा जा रहा है ।
रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट