सोनौली बॉर्डर पर नेपाली सेना ने बनाई अस्थाई चौकी

सोनौली / महाराजगंज  |  नेपाली क्षेत्र में नेपाली सेना द्वारा अस्थाई चौकी बनाकर सेना की स्वास्थ्य विभाग टीम तैनाती की नेपाली सेना नौ मेंस लैंड और सोनौली स्थित नोमैंस लैंड स्वास्थ्य विभाग टीम सोनौली स्थित नोमैंस लैंड के समीप नेपाली क्षेत्र में नेपाली सेना द्वारा अस्थाई चौकी बनाकर सेना की स्वास्थ्य विभाग टीम की तैनाती की गई है जिसको लेकर भारतीय लोगों में रोष व्याप्त है अभी हाल ही में भारतीय भूमि को अपना बताने वालेे नेपाल सरकार ने नया नक्शा जारी लिया और तब से सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाली सेना की गतिविधियां शुरु हो गई ।

ऐसे में नेपाल ने सोनौली स्थित नोमैंस लैंड के समीप नेपाली क्षेत्र में अस्थाई चौकी बनाकर सेना की स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी है भारत- नेपाल के मध्य मधुर संबंध बरसो से स्थापित है जिससे दोनों देशों के नागरिक सीमाओं से बेहिचक आते जाते हैं वहीं खुली सीमा से आवागमन बना रहता है लेकिन जब से लिपुलेख का नया मानचित्र नेपाल सरकार ने जारी किया है तब से संबंधों में खटास दिख रही है क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने कहा कि सोनौली नोमेंस लैंड के समीप नेपाल द्वारा अस्थाई चौकी बनाकर सेना के स्वास्थ्य विभाग के टीम को तैनात किया गया है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट