सोनौली बॉर्डर पर फसे नेपाली नागरिकों का नौतनवा इंटरकालेज बना आशियाना

नौतनवा (महराजगंज ) भारत एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में हुए लाकडाउन के कारण सोनौली सीमा पर फंसे करीब 303 नेपाली नागरिकों को नौतनवां कस्बे में स्थित इंटर कॉलेज व मॉर्डन एकेडमी एवं अनुसूचित जनजाति स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार की देर शाम वैकल्पिक रूप से शिफ्ट कर देने के बाद बुधवार की सुबह नौतनवां के उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव उक्त वैकल्पिक स्थान पर पहुंचकर नेपाली नागरिकों का जाना हाल ।

नौतनवां कस्बे के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं गोरखा समाज के मनोज कुमार राना ने नेपाली नागरिकों की मदद करने उक्त वैकल्पिक स्थान पर पहुंचकर सभी लोगों में बाल्टी, मग, साबुन, हेअर आयल एवं विभिन्न सामानों का वितरण किया , इस दौरान उन्होंने बताया कि आज इन परिस्थितियों में नेपाली नागरिकों की सेवा करके बहुत ही अच्छा लगा , आगे भी जरूरत पड़ी तो हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं  ।