सोनौली मे निरंजना होटल में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा है धज्जियां

सोनौली / महाराजगंज  |   भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सोनौली में स्थित निरंजना होटल में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए हैं प्रवासियों के नामांकन के लिए परिषदीय प्रधानाचार्य व शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें पुलिस प्रशासन भी वहां मौजूद होकर अपनी ड्यूटी कर रही है , लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ जमी हुई है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है जो कि एक बड़ी समस्या का रूप ले सकता है सोशल डिस्टेंसिंग लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखकर संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने का ही एक उपाय है ।

इसमें लोग एक-दूसरे के निकट संपर्क में आने से बचते हैं नामांकन कर रहे प्राथमिक शिक्षकों ने बताया कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था पूरी तरह से फेल है इस संबंध में सोनौली थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के एसओजी नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना जरूरी है कल मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट