सोनौली रोडवेज के बाबू ने सडक पर थूका तो नौतनवा एस डी एम ने धुलवाई 

सोनौली / महाराजगंज  |  नौतनवा में इन दिनों कोरोना से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं , साथ ही नियम कानून भी सख्त हो गया है , कानून सभी के लिए बराबर है , अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ दायित्व निवर्हन में लगे हैं , नौतनवां कस्बे के ठुठीबारी चौरहा पर देखने को मिला , यहां एसडीएम की पारदर्शी कार्रवाई की सराहना हर कोई कर रहा है , बता दें कि कस्बे के गांधी चौक पर सोमवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे , इस दौरान बगैर मास्क लगाए बाइक से जा रहे रोडवेज के एक बाबू ने पान खाकर थूक दिया ।

इतने में एसडीएम की नजर उसपर पड़ी , एसडीएम ने रोका तो बाइक से उतरने के बाद उसने फिर पान सड़क पर थूक दिया ,इससे नाराज एसडीएम ने तत्काल रोडवेज बाबू से सड़क धुलवाई और उनपर 1600 रुपए का जुर्माना लगा दिया इसी तरह दर्जनों बाइक चालकों के मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला गया , इस कार्रवाई से मायूस रोडवेज के बाबू ने कुछ कहने से इनकार कर दिया , एसडीएम ने बताया कि रोडवेज का बाबू बगैर मास्क बाइक चला रहा था , वह पान खाया था , रोकने पर सड़क पर ही थूक दिया , इस वजह से जुर्माना लगाया गया ।

नियम सभी के लिए बराबर है , चाहे कोई भी हो, जो नियम के खिलाफ काम करेगा , उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी , सोनौली डिपो के एआरएम सीके भाष्कर ने कहा कि नियम सभी के लिए हैं, अगर कोई गलती करेगा तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट