सोनौली सीमा से 147 नेपाली नागरिकों को अपने देश में मिली प्रवेश

सोनौली / महाराजगंज  |  नेपाल प्रशासन ने शुक्रवार को दो किस्तों में 147 नेपाली नागरिकों को अपनी सीमा में जाने की अनुमति दी सीमा में प्रवेश देने की मांग को लेकर ही नेपाली नागरिकों ने गुरुवार की रात सीमा पर जमकर हंगामा किया था इनका कहना था कि वे भारत के विभिन्न हिस्सों में क्वारंटीन की अवधि बिताकर आए हैं, तो उन्हें प्रवेश क्यों नहीं मिल रहा है, शुक्रवार को नेपाल प्रशासन ने पहले 105 और फिर 42 लोगों को जाने की अनुमति दी , इन लोगों को जब नेपाली प्रशासन ने सीमा पर आने की अनुमति नहीं दी तो इनका आक्रोश फूट पड़ा था ।

इन लोगों ने जमकर हंगामा भी किया शुक्रवार को नौतनवा प्रशासन ने नेपाल के रूपनदेही प्रशासन से बात कर पहले 105 नेपाली नागरिकों को नेपाली पुलिस के हवाले किया इसके बाद 42 लोगों को फिर जाने की अनुमति दी , नेपाल के रूपनदेही प्रशासन ने शुक्रवार को 147 नेपाली नागरिकों को जाने की अनुमति दिया है, ये लोग देश के विभिन्न हिस्सों से क्वारंटीन होकर आए थे इनमें नेपाल के रूपनदेही, अरघा खांची व पाल्पा के रहने वाले लोग शामिल थे ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट