सोमय्या के खिलाफ १०० करोड़ मानहानि का दावा

ठाणे | भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सौमय्या के खिलाफ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने १०० करोड के मानहानि का दावा कोर्ट में करने का निर्णय लिया है सरनाईक का कहना है कि राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए सौमय्या गत छह महीने से लगातार उन्हें सार्वजनिक तौर पर बदनाम कर रहे हैैं इस बात की जानकारी उन्होंने पत्रकार परिषद में दी तथा किरीट सौमय्या बार – बार तथ्यहीन व फर्जी बातें सार्वजनिक तौर पर कर उनकी बदनामी करते रहे हैं सरनाईक का कहना है कि यदि सौमय्या ने अपनी गलती के लिए माफी नहीं मागी तो वे ठाणे कोर्ट में उसके खिलाफ १०० करोड के मानहानि का दावा करेंगे |

इसके साथ ही सरनाईक ने मीडिया को इस बात की भी जानकाी दी कि मीरा – भाईंदर मनपा क्षेत्र में युवक प्रतिष्ठान की संचालिका मेधा किरीट सोमय्या ने अपने पति किरीट सौमय्या की राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए मैंग्रोव्स परिसर में १६ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया है उन्होंने यह काम फर्जी कागजात जमा कर किया है सरनाईक का आरोप है कि सभी अवैध सार्वजनिक शौचालय का बिल भुगतान भी हो गया है सरनाईक ने मांग की है कि इस मामले में सौमय्या दंपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए एवं अवैध सार्वजनिक शौचालय को लेकर मीरा – भाईंदर मनपा ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी है जिसमे कहा गया है कि मैग्रोव्स को नष्ट कर सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं इस मामले में राज्य के गृहमंत्री ने भी आर्थिक अपराध विभाग को यह मामला सौंपा था , साथ ही आगे जांच कार्य कर कार्रवाई कने का निर्देश भी दिया था , इन बातों का जिक्र करते हुए सरनाईक का कहना है कि इसी मामले से खुन्नस खाए सौमय्या बार-बार उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं अब वे इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *