सौंदर्यीकरण के नाम पर हो रही लूटपाट : केलकर



ठाणे ।  
भाजपा ने एक बार मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री के बदलते ठाणे पर हमला बोलै है विधायक संजय केलकर ने ठाणे शहर में विकास कार्यों व सौंदर्यीकरण के नाम पर मनपा के खजाने को लूटे जाने का आरोप लगाते हुए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को साक्ष्य प्रस्तुत कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि ठाणेकरों के इस खजाने को बचाने के लिए वे संरक्षक की भूमिका निभाते हुए उन्हें समय-समय पर सड़कों पर उतरेंगे
ठाणे शहर में विभिन्न माध्यमों से करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं विधायक संजय केलकर ने आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात की और आरोप लगाया कि इन कार्यों के आंशिक और घटिया होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान किया गया , इस अवसर पर उन्होंने कुछ कार्यों के प्रमाण भी प्रस्तुत किए उन्होंने आयुक्त से इन मामलों में सांठगांठ करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की , पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोपरी में 5.5 करोड़ रुपये की लागत से जॉगिंग ट्रैक का निर्माण किया गया |

लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गायब और जो काम किया गया है वह घटिया स्तर का है फिर भी ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है केलकर ने कहा कि शहर में फुटपाथ के काम भी अनियमितता पाई गई है और इसमें भी ठेकेदारों ने लूटपाट की उन्होंने यह भी बताया कि जिन फुटपाथों पर पहले काम किया गया उन्हीं फुटपाथों पर फिर से काम किया गया है और इन कार्यों की जांच की मांग की गई है केलकर ने कहा कि शहर के 26 तालाबों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए 186 करोड़ रुपये आवंटित किए गए , सिर्फ विकास के नाम पर करोड़ों रुपए लूटे जा रहे है और बड़े पैमाने पर इसमें भी घोटाला हुआ है केलकर ने कहा कि इस संबंध में आपत्ति लेने के बाद अब 15 तालाबों के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है भाजपा विकास कार्यों के खिलाफ नहीं है, बल्कि विकास कार्यों के नाम पर लूट के खिलाफ है , उथलसर में जोगिला तालाब के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं इतना खर्च करने के बावजूद यहां काम अधूरा है जबकि अब दूसरे चरण में इस तालाब के लिए नया प्रावधान किया गया है इन फर्जी विकास कार्यों के साक्ष्य केलकर ने जमा कर आयुक्त से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि भाजपा ठाणेकरों के पाई-पाई का हिसाब लेगी और जरुरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेगी |