स्काउट गाइड के बच्चों ने स्वयं बनाकर राहगीरों को पहनाया 500 मास्क

नौतनवा / महाराजगंज |  बुधवार को गोरखा भूतपूर्व सैनिक विद्यालय के स्काउट गाइड बच्चों की ओर से गांधी चौक चौराहे सड़क पर कैम्प लगाकर मास्क रहित 500 राहगीरों को मास्क वितरित किए गए बता दें कि स्काउट गाइड के बच्चों ने 500 मास्क स्वयं अपने घरों पर निर्मित किए थे , कैम्प का संयोजन स्काउट गाइड हेड क्वार्टर कमिश्नर व गोरखा विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने किया समय-समय पर प्रधानाचार्य बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास और नेतृत्व करते रहते हैं, स्काउट गाइड इकाई के बच्चों ने आने जाने वाले राहगीरों को रोककर कोरोनावायरस की रोकथाम और सही जानकारी हेतु आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया और उसके बारे में जानकारी भी लोगों से साझा कियारमेश सिंह ने बताया स्काउट गाइड के बच्चे कोरोना महामारी को चुनौती देने का हर संभव प्रयास अपने स्तर से कर रहे हैं बच्चे बहुत ही उत्साहित हैं कि उन्हें अपनी भूमिका अदा करने का मौका मिला है , अभियान के दौरान राहगीरों को लाकडाउन की अवधि में सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्यता के महत्व और नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के जरूरी उपायों के बारे में सचेत किया गया मास्क वितरण में पुलिस कर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मास्क वितरण के दौरान नौतनवा थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव, स्काउट हेड क्वार्टर कमिश्नर रमेश सिंह, चौकी इंचार्ज एसडी पांडे, सिपाही पंकज कुमार यादव, संतोष कुमार शर्मा, मैनुद्दीन, अंगद, स्काउट गाइड के बच्चों लीडर अमित कुमार वरुण, रिया जयसवाल, अनमोल कसौधन, राहुल सिंह, आशीष गुप्ता, अमन गौतम, खुशबू प्रजापति, शालिनी, सोनी चौहान, प्रियदर्शनी, अनुराधा भारती, ज्योति भारती, दीपशिखा प्रजापति मौजूद रहे।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट