स्थानीय निकाय उपचुनाव में बीजेपी ने दी शिवसेना को फटकार

मुंबई ।     एक तरफ कोरोना का कहर बड़ता ही जा रहा है और वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय उपचुनाव शुरु है और महाराष्ट्र में विधान परिषद के छह सीटों पर नतीजे आ गए है आपको बता दे कि महाराष्ट्र राज्य के धुले और नंदुरबार निकाय उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी जीत हुई है लेकिन सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी सरकार को इन दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है और यहां से बीजेपी के अमरीश पटेल ने बड़ी जीत दर्ज की है बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस , एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन के बाद यह पहला विधान परिषद उपचुनाव है और महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए ये चुनाव अग्नि परीक्षा की तरह है जबकि महाराष्ट्र राज्य में बीजेपी की साख का सवाल है हालांकि धुले और नंदुरबार में बड़ी जीत दर्ज कर बीजेपी ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है और आपको बता दे कि यह चुनाव एक दिसंबर के चुनाव हुए थे , जिसमें 3 स्नातक सीटों , 2 शिक्षक और 1 स्थानीय निकाय निर्वाचन सीट के लिए चुनाव हैं इनमें से धुले और नंदुरबार सीटों पर (भारतीय जनता पार्टी) BJP ने अपना परचम लहराया है लेकिन पुणे संभाग शिक्षक सीट , पुणे संभाग स्नातक सीट , औरंगाबाद संभाग स्नातक सीट , अमरावती संभाग शिक्षक सीट और नागपुर संभाग स्नातक सीट के नतीजे आना अभी बाकि है बता दें कि इसमें से धुले – नंदूरबार सीट से इसके मौजूदा विधान परिषद सदस्य अंबरीश पटेल के कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद सीट खाली हो गई है और वहीं बाकी अन्य 5 सीटों का कार्यकाल 19 जुलाई 2019 को पूरा हो गया था एवं बीजेपी ने सारे सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं वहीं राज्य में गठबंधन की पार्टी शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी ने सीटों का बंटवारा किया है और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं एन.सी.पी. ने दो सीटों पर और शिवसेना ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं धुले और नंदूबार स्थानीय निकाय उपचुनाव से बीजेपी उम्मीदवार अमरीश पटेल ने 332 वोटों से जीत दर्ज की जबकि उनके प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत पाटिल को सिर्फ 98 वोट ही मिले     |