स्वश्रम व मशीनी उपकरणों से खींचा बरसात का पानी, दिलाई जलजमाव से मुक्ति

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  गोला क्षेत्र के गोपालपुर मे स्थित रामजानकी मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गई है , यह मार्ग तीन से चार फीट तक के गड्ढों मे तब्दील हो गया है , तथा उन गड्ढों मे बरसात का पानी जमा हुआ है , जिससे गड्ढों का अनुमान नही लग पाता है , जिसकी वजह से लोग गिरकर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहें हैं , मार्ग की इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तमाम पत्राचार किया लेकिन अभी तक मार्ग की मरम्मत नही हुई , तथा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है , तथा राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहें है , राहगीरों की यह पीडा स्थानीय ग्रामीणों को नही देखी गई तो उन्होंने खुद ही मार्ग को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की ठानी ।

तब गांव के 30 वर्षीय बैजनाथ विश्वकर्मा ने अपने अन्य मित्रों के सहयोग से मोटरपंप की व्यवस्था कर पाइप से सडक का सारा पानी खिंचवा कर सडक को खाली किया , जिससे सडक के गड्ढे साफ दिखाई देने लगे तथा राहगीरों की एक समस्या दूर हो गई अब गड्ढों की भरपाई हो जाए तो मुश्किल थोडी और आसान हो जाएगी , युवक के इस कार्य मे राजन, अरविंद, गुड्डू , कमलेश, झिनक मौर्य, राहुल, श्रवन, ओमहरी ने श्रमसहयोग किया युवक के इस कार्य की सराहना चारों ओर रही है ।