स्व इंदिरा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली

ठाणे ।  देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय भारतरत्न इंदिरा गांधी की स्मृति दिवस के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर विशेष आदरांजली दी गई कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मौके पर स्वर्गीय इंदिरा गांधी के निजी राष्ट्रीय योगदान पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि उनके बलिदान से ही देश की एकता और अखंडता बची है , विदित हो कि 31 अक्टूबर 1984 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंगरक्षकों ने ही कर दी थी इस दिवस को कांग्रेस स्मृति दिवस के रूप में मनाती रही है । 

स्वर्गीय इंदिरा गांधी की स्मृति दिवस पर ठाणे शहर में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाती विभाग उपाध्यक्ष नंदकुमार मोरे ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार का अर्पण कर उनका अभिवादन किया इस अवसर पर मोरे ने कहा कि स्मृति दिवस पूरे देश के लिए शौर्य दिवस के तौर पर है क्योंकि उनकी शहादत से ही देश की अखंडता सुरक्षित रही थी आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी सचिव शिल्पा सोनोने के साथ ही वसुधा गायकवाड महासचिव ठाणे शहर (जि) महिला काँग्रेस,लिलाताई समखेडकर, युवक कॉंग्रेस के विनीत मोरे, मुकुंद राठोड, नौशाद शेख, रूपेश तुपे आदि ने भी स्मृति दिवस के अवसर पर उनका अभिवादन किया ।