हमारे महापुरुषों के संघर्ष को याद करने का है स्वतंत्रता दिवस :- राजकुमार जायसवाल

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद पत्नी प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस के महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि इस वर्ष भारत अपना 74 वाॅ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए बहुत ही भाग्यशाली दिन है हमारे उन सभी महापुरुषों को याद करने का दिन जिन्होंने 200 वर्षों तक संघर्ष कर के भारत को एक आजाद मुल्क के रूप में स्थापित किया भारत को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस , भगत सिंह , चंद्र शेखर आजाद , सरदार पटेल , डॉ. राजेंद्र प्रसाद ,  बटुकेश्वर दत्त , गोपाल कृष्ण , गोखले लाला , लाजपत राय , लोकमान्य तिलक जैसे हजारों क्रांतिकारियों आंदोलनकारियों के संघर्षों से हमें यह आजादी मिली है आज उन सभी को नमन करने का दिन है जायसवाल ने आगे कहा की देश को अंग्रेजों से स्वतंत्रता तो 1947 में ही मिल गई थी लेकिन स्वतंत्रता का उद्देश्य तब तक पूरा नहीं होगा जब तक देश भ्रष्टाचार मुक्त अशिक्षा मुक्त गरीबी मुक्त भूखमरी से मुक्त नहीं हो जाता और यह सभी देशवासियों का सरकार का प्रथम कर्तव्य है कि हम अपने देश को ऐसा बनाएं जहां भ्रष्टाचार अशिक्षा गरीबी भुखमरी आदि जैसा कोई स्थान न हो और यही उन वीर सपूतों जिन्होंने भारत को आजाद कराया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी वर्तमान में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने देश के गरीबों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जिसका लाभ समाज के आखिरी छोर पर बैठे हैं (अंत्योदय) को मिला है उसने अपने जीवन में बदलाव को महसूस किया है चाहे वह उज्जवला योजना के तहत हमारी गरीब माताओं बहनों को मुफ्त में एल.पी.जी. सिलेंडर देना हो या आवास योजना के तहत गरीबों को आवास के लिए मुद्रा देना हो और साथ ही साथ यह संकल्प हम सब को लेना चाहिए कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें अपने अपने स्तर से देश की सेवा में योगदान दें इस पावन पर्व पर सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  |