हर हर महादेव बंद राकांपा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट


विधायक आव्हाड के खिलाफ मामले दर्ज


ठाणे ।  ठाणे शहर में हर हर महादेव फिल्म दिखाए जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक जितेंद्र आव्हाड की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया इस विरोध प्रदर्शन के कारण सिनेपोलिस में इस फिल्म का प्रसारण रोक दिया गया वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मारपीट की भी घटना सामने आई है वर्तक नगर पुलिस थाने में विधायक आव्हाड और उनके 100 समर्थकों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई है , ठाणे शहर के सिनेपोलिस थिएटर में दिखाई जा रही हर हर महादेव फिल्म के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया बताया जाता है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परीक्षित विजय सुर्वे ने आंदोलनकारियों के साथ गाली गलौज की इससे उत्तेजित राकांपा समर्थकों ने सुर्वे की जमकर पिटाई कर दी इस मारपीट के खिलाफ सुर्वे ने वर्तक नगर पुलिस थाने में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के साथ ही एक सौ एनसीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

सोमवार की रात्रि में करीब 10:00 बजे के आसपास विवियाना मॉल  के सिनेपोलिस थिएटर में हर हर महादेव मराठी चित्रपट शुरू था एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड अपने समर्थकों के साथ सिनेपोलिस पहुंचे और उन्होंने फिल्म को प्रसारण को रोक दी विधायक आव्हाड ने फिल्म दर्शकों से भी आग्रह किया कि वे इसे नहीं देखें आव्हाड ने कहा कि इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का विवादास्पद चित्रण किया गया है जो महाराष्ट्र के मान सम्मान के खिलाफ है इस फिल्म का प्रसारण एनसीपी नहीं होने देगी इसी बीच सिनेपोलिस के सुर्वे ने एनसीपी के आंदोलनकारियों को ऐरा गैरा कह कर संबोधित किया उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी जिसके खिलाफ वर्तक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ।