हल्की बारिश से सड़कें हुई जलमग्न , जिम्मेदार मौन ?

महाराजगंज / प्रतापपुर |        पिछले एक सप्ताह पूर्व पल भर के लिए हुई बारिश से महाराजगंज-सहदेवगंज मार्ग पर प्रतापपुर गांव में स्थित यूनियन बैंक के पास पूरी सड़क सैलाब बन गई और सुख नहीं पाई कि बुधवार को पूरी रात बारिश हुई जिस कारण सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी , जिससे बैंक के उपभोक्ताओं और राहगीरों को आवागमन हेतु काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है हालांकि यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि वर्षों पुरानी है और हर बार हल्की बारिश में ही यहां पर घुटने तक पानी जमा हो जाता है जो महीनों तक राहगीरों के लिए मुसीबत बना रहता है    |

आपको बता दे कि लगातार पानी जमा होने के चलते सड़क के बीच में कई गड्ढे भी बन चुके हैं जो आवागमन के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं कुछ इसी प्रकार का दृश्य गुरुवार की सुबह देखने को मिला जब एक कार पानी से भरे गड्ढे में फंसकर बंद हो गई , जिसे कार सवार लोगों ने घुटने भर पानी में उतर कर किसी तरह धक्का देकर बाहर निकाला जबकि जलजमाव वाले स्थान से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही छोटी सरजू नदी स्थित है किंतु नाली के अभाव में जल निकासी नहीं हो पाती है तथा सड़क के दोनों पटरियों पर मकान बन जाने से जल निकासी पूरी तरह बाधित है एवं आसपास के लोगों द्वारा कई बार जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया किंतु जिम्मेदारों को तो इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करते है या इसे ऐसे ही चलने देंगे        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *