हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक पाकर स्कूल और क्षेत्र का नाम किया रोशन 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद | माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा फल घोषित कर दिया , गोला तहसील क्षेत्र में स्थित अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ की हाई स्कूल की छात्रा ग्राम सभा डाड़ी निवासी गोल्डी गुप्ता पुत्री अशोक गुप्ता ने 83 प्रतिशत अंक तो वही बीएसएबी इंटरमीडिएट कॉलेज गोला बाजार की बेवरी ग्राम सभा निवासी हाई स्कूल की छात्रा रितिका पात्र पुत्री काशीनाथ ने 83.6 प्रतिशत अंक पा करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है , इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता के साथ साथ पूरे परिवार का दिया है ।

इन बच्चों की सफलता पर ग्राम सभा बेवरी के एलआईसी विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह , हौसला प्रसाद त्रिपाठी , प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार दुबे , भोला दुबे , रंजीत शर्मा , भारत मेडिकल स्टोर्स के प्रोपराइटर बबलू उर्फ विकास , भूपेंद्र कुमार पांडेय , वही डाड़ी गांव के राहुल गुप्ता , कृष्णचन्द्र गुप्ता , कमलेश गुप्ता , रोहित गुप्ता , प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह , चंचल गुप्ता , पुत्री अशोक गुप्ता , संजीत गुप्ता , प्रेम चन्द्र गुप्ता , सहित विद्यालय परिवार व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है  ।