२४ सालों से नए वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे मनपा के सेवाकर्मी

ठाणे | ठाणे मनपा की १२ सालों से लेकर २४ सालों तक सेवा देनेवाले कर्मियों को अब तक आश्वासित वेतनमान नहीं मिला है इतना ही नहीं सेवाकाल पूरा करनेवालों को वेतनमान नहीं मिला है ठाणे मनपा में ऐसे १५० कर्मचारी हैं जिन्हें आश्वासित वेतनमान नसीब नहीं हो पाया है कहा जा रहा है कि आश्वासित वेतनमान फाईल को मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा हो रही है कहा गया है कि ठाणे मनपा के विभिन्न विभागों में यह फाईल मंजूरी मिलने की जगह धूल खा रही है बताया गया है कि ऐसे १५० कर्मचारी मजदूर , सफाई मजदूर , कनिष्ठ कर्मचारी आदि हैं इस मामले को मनसे शाखा अध्यक्ष संतोष निकम ने उठाया है उनका कहना है कि २०१९ में लाभार्थी कर्मचारी केवल १३ रहे हैं |

निकम का कहना है कि कर्मचारी के आश्वासित वेतनमान को लेकर १३ अगस्त , २०१९ को आस्थापना विभाग के मुख्यालय में भेजा गया था लेकिन तब से लेकर अब तक उस फाइल को मंजूरी नहीं मिली है कहा गया है कि १२ से २४ साल सेवा देनेवाले कर्मचारी को आश्वासित वेतनवृद्धि केवल २०१५ से लेकर अब तक मिलना चाहिए लेकिन उन्हें नहीं मिल पाया है जबकि इस बारे में अधिकारियों का कहना होता है कि फाइल मंजूरी प्रक्रिया में है कितना समय लगेगा कुछ भी नहीं कह सकते हैं |