10 जून को लूटी गई पिकअप को चार अभियुक्तों के साथ किया गया गिरफ्तार

चिलुआताल / गोरखपुर |  चिलुआताल क्षेत्र के अंतर्गत मजनू चौकी के यहाँ 10 जून को रात्रि में शेरपुर चमराह फोर लेन से लूटी गई पिकअप गाड़ी को चिलुआताल पुलिस व क्राइम ब्रांच सर्विस लांस के सहयोग से चार शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को पिकअप के साथ किया गया गिरफ्तार , चिलुआताल थाने में पंजीकृत मुकदमा 186/20 धारा 392 के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह को उक्त मुकदमे में लूटी गई पिकअप को बरामद हेतु लगाया गया था उक्त अधिकारियों ने सर्विस लांस क्राइम ब्रांच चिलुआताल पुलिस मजनू चौकी प्रभारी की मदद के जरिए , मुखबीर की सूचना पर फर्टिलाइजर रोड विश्व भारती स्कूल के पास एक पिकअप गाड़ी और एक अदद मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया |

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्त शिवम जयसवाल व अमर रत्नाकर द्वारा बताया गया कि तीसरा साथी रामरक्षा यादव निवासी नकहा नंबर दो टोला गिदहवा के मकान में किराए पर रहते है हम लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था हमारे चौथे साथी राधेश्याम सिंह उर्फ मामा पुत्र गणेश सिंह निवासी कंठीछापर थाना जटहा बाजार कुशीनगर के रहने वाले हैं तथा कुख्यात अभियुक्त चंदन सिंह के फाइली शातिर अभियुक्त राणा प्रताप सिंह उर्फ पिंकू सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी पाली थाना सहजनवा गोरखपुर का सगा मामा है जो अवैध शराब का कारोबार कर बिहार राज्य को सप्लाई करता है |

राधेश्याम सिंह को शराब ढोने के लिए पिकअप गाड़ी की आवश्यकता थी इन्हीं के कहने पर हम तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया , गिरफ्तारी करने वालों में प्रमुख रूप से संजय मिश्रा प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल , उप निरीक्षक सादिक परवेज प्रभारी स्वाट , क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक छोटे लाल , चौकी प्रभारी मजनू थाना , चिलुआताल हेड कांस्टेबल शशिकांत राय , स्वाट टीम क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल योगेश सिंह , एसओजी टीम क्राइम ब्रांच , हेड कांस्टेबल रामेश्वर दुबे , एसओजी टीम क्राइम ब्रांच कांस्टेबल रसीद अख्तर खान , स्वाट टीम क्राइम ब्रांच कांस्टेबल सनातन सिंह , क्राइम ब्रांच कांस्टेबल मोहसिन खान , कांस्टेबल कुतुबुद्दीन , क्राइम ब्रांच धर्मेंद्र नाथ तिवारी , क्राइम ब्रांच अरुण कुमार यादव , क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल राघवेंद्र चिलुआताल , कांस्टेबल सुरेंद्र भास्कर थाना चिलुआताल की अहम भूमिका रही  |