1100 स्कूली बच्चो के चेहरे पर भाविसे ने बिखेरी मुस्कान

ठाणे | ठाणे शहर में सक्रिय सेवाभावी संगठन जनहित फाउंडेशन और भारतीय विद्यार्थी सेना तथा बालकुम शिवसेना के संयुक्त तत्वाधान में शिव संपर्क अभियान के तहत शिवसेना पक्ष प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस के निमित्त 1100 स्कूली बच्चों को शैक्षणिक और जीवनावश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया , इस सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विद्यार्थी सेना के ठाणे जिला संगठक और जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पाटिल की अगुवाई में किया गया , ठाणे महापालिका शाळा क्र. ६० , ११२ व ४ बाळकुम , ढोकाळी शाळा क्र. ६१ व ६ , माजिवाडा शाळा ञ ४३, टकाराडा शाळा क्र. १०१ के साथ ही पानखंडा शाळा क्र. ५९ के स्कूली 1100 स्कूली बच्चों के बीच कोरोना संकट को देखते हुए शैक्षणिक और जीवनावश्यक सामग्रियों का वितरण करने के दौरान बच्चों के चेहरों पर विशेष उत्सुकता थी , इन बातों का जिक्र करते हुए भाविसे के ठाणे जिला संगठक सुनील पाटिल ने बताया कि बच्चों को चीनी , खाद्य तेल , चावल , दाल , आटा , चाय की पत्तियों के साथ ही अन्य घरेलू उपयोगी सामग्रियां दी गई |

शिवसैनिकों द्वारा इस सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन कर शिवसेना पक्ष प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्म दिवस के अवसर पर विशेष शुभेक्षा देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की गई , कार्यक्रम का संयोजन जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पाटिल और सूत्रसंचालन बंटी देसाई ने किया , इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों का सत्कार भी पाटिल ने किया और महाराष्ट्र के नगरविकास मंत्री , सार्वजनिक बांधकाम (उपक्रम) मंत्री तथा ठाणे व गडचिरोली जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस सेवाभावी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारतीय विद्यार्थी सेना के ठाणे जिला संगठक और जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पाटिल वह शाखा प्रमुख संतोष भोईर ने आभार व्यक्त किया एवं आए हुए मान्यवरों में उपमहापौर पल्लवी कदम , परिवहन समिति सभापती विलास जोशी , बीड जिला महिला संपर्क प्रमुख संपदा गडकरी , मुट ग्रुप के रिजनल मॅनेजर सुधीर वाजपेयी , लार्सन एंड टुब्रो के उपव्यवस्थापक सी.एस.आर. प्रमुख स्वाती पोंगुर्लेकर , मराठी सुप्रसिद्ध अभिनेते यश (अभिषेक देशमुख) व गौरी कुळकर्णी , उपशहरप्रमुख जगदिश थोरात , माजिवडा प्रभाग समिति सभापति भूषण भोईर , आरोग्य व वैद्यकीय परीक्षण समिति सभापती निशा भोईर , नगरसेविका उषा भोईर , नगरसेवक सिद्धार्थ ओवळेकर , मुथ्थुट ग्रुप के शाखा व्यवस्थापक देशराज व विजयालक्ष्मी अय्यर , सोनुकुमार , गोरक्ष ढेरांगे , स्टार युनियन दायची केराजेश मौर्या , महिला शहर संघटक वंदना डोंगरे , महिला उप संघटक ज्योत्स्ना दाते , विभाग संघटक संपदा दरणकर , नंदा कोथळे , कविता नार्वेकर , राजश्री सुर्वे , उपविभागप्रमुख चंद्रकांत नार्वेकर , अनिल पलटणकर , संजय राऊत , शाखाप्रमुख विजय ठाकूर , सुनिल भोईर , वैष्णवी सावंत , अण्णा पाटील , चंद्रकांत पाटील , ज्योती चव्हाण , सुहासिनी सावंत , ज्योती कदम आदि शामिल थे |

आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान विख्यात समाजसेविका व लेखिका सुधाताई मूर्ती द्वारा लिखी गई पुस्तक की 200 प्रतियां लोगों के बीच वितरित की गई और कोरोना संकट के कारण लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया , उक्त कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार किया गया , इस सेवाभावी कार्यक्रम को सफल बनाने में जनहित फाऊंडेशन अध्यक्ष सुनिल पाटील , शाखाप्रमुख संतोष भोईर , मधुकर भोईर , अजय पाटील , चेतन चौधरी , वाहतुक सेना कार्याध्यक्ष चंद्रकांत चिकणे , जालींदर पाटील , हरिश्चंद्र मढवी , कृष्णा पाटील , हेमंत भोईर , हितेश पाटील , विनय पाटील , प्रथमेश पाटील , मयुरेश पाटील , प्रणव पाटील , निरांत पाटील , ज्ञानेश्वर पाटील , बंटी देसाई , संतोष धुरी , मुरलीधर कोटकर , वर्षा पाटील , सुर्यकला पाटील , कल्पना पाटील , मनिषा पाटील , संभाजी जाधव , निर्मला पाटील , शर्मिला पाटील , कांचन पाटील , दत्ता कौटकर , प्रथमेश नलावडे , मोहीत भोईर , किमया , ऋषिकेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *